बाॅलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बनने वाली है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें एक ऐसे मसाज सेंटर के पास देखा गया है जहां सिर्फ प्रेगनेंट महिलाएं हीं मसाज कराने आती हैं।इस खबर के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि रानी मुखर्जी प्रेगनेंट हैं और इसी वजह वो एस मसाज सेंटर के पास देखी गई।रानी आजकल फिल्मों से भी दूर हैं।आपको बता दें कि रानी ने बीते साल फिल्ममेकर आदित्य चोपडा के साथ इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।खबरों के मुताबिक रानी फिलहाल लंदन में हैं।रानी को हाल ही में प्री-नेटल मसाज कराते देखा गया था।रानी मुखर्जी की आदित्य चोपडा से यह पहली शादी है जबकि आदित्य चोप़डा इससे पूर्व पायल खन्ना से विवाह कर चुके थें।आदित्य का 2009 में पायल से तलाक हो गया था।हाल ही में रानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और आराम के मजे ले रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म मर्दानी के बाद रानी ने किसी फिल्म में काम नहीं किया।हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद भी रानी मुखर्जी और आदित्य चोप़डा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।