फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका, कंगना, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियों को मुंह मांगी फीस दी जा रही है तो वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो अपनी फीस कम करने के लिए भी तैयार हैं। बजरंगी भाईजान की सफलता के बाद भी एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फीस कम करने को तैयार हैं।
करीना कपूर का कहना है कि वे अपने काम को लेकर उतनी ही संजीदा है। जितनी कोई नई हीरोइन होती है। वो अपनी पूरी जिदगी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हैं। फिल्मों से उन्हें प्यार है और अभिनय करना ही जीवन। कहानी अच्छी हो तो उन्हें अपनी फीस कम करने में भी ‘ऐतराज‘ नहीं है।
करीना ने कहा कि बड़ी बजट फिल्मों के बजट अच्छे होते हैं और ऐसी फिल्मों में सही फीस मिल जाती है। अगर कोई छोटी बजट की फिल्म अच्छी हो तो वे उसे करने से कभी मना नहीं करेंगी। करीना अपनी पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान के हिट होने पर ज्यादा खुश नहीं है। क्योंकि वे जानती हैं कि वो फिल्म सलमान की थी। बाकी वाहवाही हर्षाली ने बटोर ली। उनके हिस्से कुछ नहीं आया। करीना अब एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिसे वे अपने बलबूते हिट करा सकें। इसके लिए वे हीरोइन ओरिएंटड फिल्म करने के मूड में हैं। लेकिन मामला यहां फंसता है कि ऐसी फिल्मों के बजट ज्यादा अच्छे नहीं होते। इसलिए अब करीना ने ही समझौता करते हुए अपनी फीस को कम करने का फैसला कर लिया है। सफल होने के लिए अब इतना सब तो करना ही पड़ता है।