गोरा होना ही खूबसूरती नहींः नवाजुद्दीन

October 10, 2015 | 01:54 PM | 6 Views
nawajuddin_actor_niharonline

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन का रंग काला है इसके बावजूद नवाज को हैंडसम स्‍टार्स के बीच गिना जाता है। नवाजुद्दीन की कला के सब कायल हैं। लोगों के बीच इनकी लोकप्रियता इनके रंग से नहीं बल्कि हुनर से संवरी है। ‘द मयूर सूटिंग्‍स‘ के एंबेस्‍डर बने नवाजुद्दीन से फेयरनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के बारे में पूछा गया।फेयरनेस प्रोडक्‍ट का विज्ञापन करने के बारे में नवाज ने बोला कि अभी उनका ऐसा कोई प्‍लान नहीं है।

इसके आगे उनका कहना था कि आपको खूबसूरत दिखने के लिए किसी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती। आप अपने व्‍यक्तित्व से खूबसूरत दिखते हैं।इसके अलावा नवाज ने कहा कि उन्‍हें ऐसा लगता है किसी की भी खूबसूरती व्यक्तिगत होती है।

इसके अलावा जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि आपके मुताबिक फैशन क्या है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि असल फैशन वो है जो आपको लगे कि आपके शरीर के आराम के हिसाब से हो।आपको बता दें कि नवाजुद्दीन की गिनती मंजे हुए एक्टर्स में की जाती है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय