अभिनेत्री करीना कपूर की खूबसूरती की तारीफ हर कोई करता है। लेकिन करीना कपूर खुद के साथ हर भारतीय महिला को सुंदर मानती हैं। करीना का कीना है कि सभी भारतीय महिला अपने आप में सुंदर है।करीना क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक सौंदर्य प्रतियोगिता का चेहरा हैं। वह यहां 11 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के फाइनल की विजेता को ताज पहनाएंगी। इस प्रतियोगिता में देश की किसी भी उम्र की शादीशुदा या गैर विवाहिता महिलाएं ले सकती हैं।करीना ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक भारतीय महिला अपने आप में अलग और खूबसूरत है। क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक के जरिये हम उन्हें खोज रहे हैं जिन्हें खुद पर यकीन है।करीना का मानना है कि प्रत्येक भारतीय को देश की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत विविधता और विविध मानव जातियों का ठिकाना है और हम सभी के लिए इसे संरक्षित करना बेहद जरूरी है।