गौरी शिंदे की अगली फिल्म करेंगी कैटरीना!

June 18, 2015 | 12:54 PM | 1 Views
katrina_kaif_in_gauri_shinde_next_movie_niharonline

अभिनेत्री कैटरीना कैफ गौरी शिंदे की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं।अभी सगाई और शादी की खबरों का सामना करने में व्यस्त कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म साइन करने वाली हैं।फितूर और जग्गा जासूस की शूटिंग में व्यस्त कैटरीना ने इंग्लिश विंग्लिश फेम निर्देशिका गौरी शिंदे से हाल ही में मुलाकात की है।जानकार बताते हैं कि गौरी उन्हें अगले प्रोजेक्ट में लेना चाहती हैं।इस बारे में एक सूत्र ने बताया कि इंग्लिश विंग्लिश इसलिए बनी क्योंकि गौरी ने श्रीदेवी को राजी किया कि वे इससे अपना कमबैक करें।इसी तरह अब वे कैटरीना को समझा रही हैं कि वे डीग्लैम लुक वाली ये फिल्म करें।कैटरीना को स्क्रिप्ट पसंद आई है और अभी डेट्स, शेड्यूल, फीस पर बात हो रही है।हालांकि कैटरीना से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।आपको बता दें कि आजकल रणबीर कपूर और कटरीना के प्यार के चर्चे चारों तरफ है।कुछ दिन पहले ये ख़बर भी आई थी कि दोनों सगाई करने वाले हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय