अभिनेता तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी की जल्द ही आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3‘ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है।अपनी जबरदस्त एडल्ट कॉमेडी से हंसाने वाले अभिनेता तुषार कपूर व आफताब शिवदासानी एक बार फिर से दर्शको को लोटपोट करने आ रहे है।
अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से इससे पहले भी इस सीरीज की दोनों ही फिल्में दर्शको के बीच में काफी पॉपुलर हुई थी। इस फिल्म के पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में एडल्ट कॉमेडी भरी है।
इसी सीरीज का क्रम तोड़ते हुए सीरीज कि इस तीसरी फिल्म में इन दोनों ही अभिनेताओं ने मर्यादा कि सारी हदें ही पार कर दी हैं। इसे ‘पोर्न कॉम‘ कैटेगरी में रिलीज किया गया है।इस फिल्म में आपको मंदना करीमी भी नजर आने वाली हैं।