सनी बन गई धक धक गर्ल

October 30, 2015 | 10:23 AM | 4 Views
Sunny-Leone-Dhak-Dhak-song-niharonline.jpg

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की 1992 में बेटा फिल्म में धक-धक-करने लगा गाने पर उनका डांस तो इतना जबरदस्त लोकप्रिय होआ कि उन्हें धक धक गर्ल के नाम से ही बुलाया जाने लगा।

हाल ही में धक धक गर्ल जैसी नजाकत, उन जैसी अदाएं करते हुए सनी लियोन भी इस गाने पर अपना हॉट एंड सेक्सी अंदाज दिखाते हुए माधुरी की याद दिलाती नजर आईं।

दरअसल बात यह है कि गुलशन कुमार के सम्मान में एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया गया था। इसके दौरान ही होस्ट सोनू निगम ने सनी लियोन को स्टेज पर बुलाया और उनसे पूछा कि वो किस गाने पर परफार्म करना पसंद करेंगी तो सनी ने माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन होने के खातिर उन्होंने कहा कि वो धक धक करने लगा गाने पर डांस करना पसंद करेंगी।

और क्या सोनू निगम ने उनके लिए एक दुप्पटे का इंतजाम कर दिया और सनी लियोन शुरू हो गई माधुरी वाला जादू चलाने को। लेकिन एक बात तो है माधुरी में डांस के मामले में बॉलीवुड की धक धक गर्ल का कोई मुकाबले नहीं कर सकते है शायद।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय