एस.एस.राजामौली की निर्देशित ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली‘ के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ‘बाहुबली 2‘ की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू भी हो गई है। खबर है कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं।
खबरें थी कि ‘बाहुबली 2‘ में साउथ के सुपर स्टार्स सूर्या और श्रिया सरन कैमियो करने वाले हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित ने भी राजामौली की ‘बाहुबली 2‘ साइन की है, जिसमें वे एक अहम रोल निभाएंगी। माधुरी देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी की बड़ी बहन के किरदार में नजर आ सकती हैं।
अगर ऎसा होता है तो माधुरी ऐसी पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस होंगी, जो साउथ की इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का हिस्सा बनेगी। एक अंग्रेजी वेबसाइट सूत्र के हवाले से लिखा है कि माधुरी का किरदार लंबा नहीं होगा, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले ‘बाहुबली‘ में शिवगामी के किरदार के लिए श्रीदेवी से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।