अपनी सगाई को लेकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी

October 31, 2015 | 01:52 PM | 5 Views
salman-khan-lulia-niharonline

कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रैंड लूलिया के साथ सगाई कर ली है। लेकिन अब सलमान ने देर से ही सही आखिरकार अपनी और लूलिया की सगाई को लेकर चुप्पी तोड़ ही डाली। सलमान खान ने इस खबर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वो इस तरह की खबरों की ज्यादा परवाह नहीं करते।

लेकिन अगर इन खबरों से अगर उनके माता-पिता परेशान होते हैं तो उन्हें भी परेशानी होती हैं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में समाचारों में भी जो भी लिखा उन्होंने सब कुछ पढ़ लिया और सुन लिया लेकिन उन्हें इस तरह की खबरों से कोई फिक्र नहीं किया।

 इससे पहले इन सब अफवाहों पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा था कि उन सब बातों को सच मानना जरूरी नहीं हैं जो आप अखबारों और वेहसाइट्स पर पढ़तें हो। सच में क्या फालतू की खबरें ये लोग लिखा करते हैं। आपको बता दें कि सलमान और लूलिया के साथ रिलेशन की बात कुछ महीने से रह-रह कर सामने आ रही है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय