रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘मैं और चार्ल्स‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणदीप इस फिल्म में चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के टाइटल ‘मैं और चार्ल्स‘ में ‘मैं‘ का मतलब अमोद कांत है। अमोद इंडियन पुलिस ऑफिसर हैं, जिन्होंने कई सालों तक चार्ल्स के केस पर काम किया है। उनके जरिए बताई गई कहानी को ही फिल्म में दिखाया जाएगा।ट्रेलर देखकर हीं रणदीप के अभिनय का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी एक्टिंग कितनी शानदार हैं। फिल्म में रणदीप बेहद ही चालाक और दिलचस्प रोल में हैं।
फिल्म रणदीप के इर्द गिर्द घूमती नजर आई है। जिनका नाम, पहचान सब अलग होता है। फिल्म में ऋचा चड्डा का किरदार भी बोल्ड नजर आ रहा है। रणदीप के अलावा, ऋचा चड्ढा, आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर प्रवाल रमन की ये फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।