भारत की ओर से ऑस्कर के लिए किसी हिंदी फिल्म नहीं बल्कि मराठी फिल्म ‘कोर्ट‘ को नामिनेट किया गया है। ऑस्कर के लिए चुनी जाने वाली फिल्मों में हैदर, बजरंगी भाईजान, पीके, बाहुबली फिल्मों का नाम सबसे आगे था। लेकिन इन फिल्मों को पछाड़ ‘कोर्ट‘ इस रेस में सबसे आगे निकल गई और ऑस्कर के लिए नामिनेट हुई।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुप्राण सेन ने बताया कि फिल्म कोर्ट का चयन ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि के रुप में किया गया है। इस साल इसके लिए 30 फिल्में दौड में थीं। उन्होंने कहा कि पीके, मसान, किला, हैदर, बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी फिल्में इस दौड़ में शामिल थी लेकिन ‘कोर्ट‘ जूरी की सर्वसम्मत पसंद बनी। यह तमहाने की पहली फिल्म है।
फिल्म की एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बताया कि फिल्म के चुने जाने से वो काफी खुश हैं।उन्होंने कहा कि ये सम्मान की बात है कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया। यह फिल्म एक उम्रदराज लोक गायक की कहानी बयां करती है, जिस पर अदालत में आत्महत्या के लिये उकसाने की कोशिश करने को लेकर मुकदमा चलाया जाता है। यह फिल्म लोक गायक जितेन मरांडी के जीवन पर आधारित है।
मराठी फिल्म कोर्ट ऑस्कर की आस लेकर भारत की नुमाइंदगी करने जा रही है। यह फिल्म पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अंतरराष्ट्रीय इनाम जीत चुकी है।