बनारस की पर्यटन पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मोहल्ला अस्सी के लीक हुए ट्रेलर पर विवाद गहराता जा रहा है।सोशल मीडिया में फिल्म के कई दृश्यों और खासकर के संवादों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।खास बात यह है कि फिल्म की स्रोत एक किताब है।जिसे बनारस के ही रहने वाले नामी लेखक काशी नाथ सिंह ने लिखी है।इस किताब का नाम है काशी का अस्सी।इसमें बनारस में आने वाले पर्यटकों को लेकर कई कहानियां है।किताब में भी गाली-गलौज है।लेकिन खुद किताब के लेखक का बयान आ गया है कि उन्होंने किताब में उन जगहों पर गालियों का प्रयोग नहीं किया, जहां पर फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जा रहा है।लेखक के मुताबिक उनकी किताब की किसी भी कहानी में औरतों ने इस कदर भद्दी भाषा नहीं बोली है।न ही सपने आए भगवान शंकर ने गाली दी है।जबकि लीक हुए फिल्म के ट्रेलर में भगवान शंकर गाली देते हुए सुने जा रहे हैं।इस फिल्म में सनी देओल और साक्षी तंवर मुख्य कलाकार हैं।