NRI से मारपीट मामले में कोर्ट में पेश हुए सैफ

June 18, 2015 | 02:05 PM | 1 Views
saif_ali_khan_reached_killa_court_niharonline

ताज होटल में एनआरआई से मारपीट का मामले में सैफ अली खान मुंबई की किला कोर्ट में पेश हुए।कोर्ट ने सैफ से पूछा कि अगर यह मामला मध्यस्थता केंद्र में भेजा जाए तो क्या उन्हें मंजूर है? तो सैफ और उनके वकीलों ने मध्यस्थता केंद्र जाने के लिए हामी भर दी।मध्यस्थता केंद्र में दोनों पार्टी समझौता कर के पूरे मामले को खत्म कर सकती हैं।27 जुलाई को दोनों में समझौते की तारीख तय की गई है।मेडिएशन सैंटर की रिपोर्ट के बाद किला कोर्ट अपना फैसला लेगी।पिछली सुनवाई में वो शूटिंग के लिए विदेश में होने की वजह से नहीं आ पाए थे।उस वक्त सरकारी वकील वाजिद शेख ने सैफ के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी।पिछली तारीख पर सैफ के वकील द्वारा पेशी से छूट की अर्जी पर अदालत भी नाराज दिखी थी।बता दें कि सैफ अली पर 22 फरवरी 2012 को ताज होटल में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।केस के मुताबिक सैफ अली अपने दोस्त बिलाल ताजदार अमरोही और शकील अफजल के साथ होटल में डिनर करने गए थे।वहां किसी बात को लेकर उनकी एनआरआई इकबाल शर्मा से झड़प हो गई थी।इकबाल शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय