लम्बे इंतजार के बाद फिल्म बद्रर्स का ट्रेलर जारी हो ही गया।ये फिल्म एक्शन से भरपूर है।मारधाड़ पसंद करने वाले दर्शकों को यह ट्रेलर जरूर पसंद आएगा।इसे देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार एक्शन देखकर दर्शक जरूर सिनेमाघरों तक खिंचे चले जाएंगे।करण जौहर ने कुछ दिनों से इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काउंट डाउन शुरू किया था और आज उनका यह काउंट डाउन खत्म हो गया।उन्होंने फिल्म ब्रदर्स के ट्रेलर का लिंक ट्वीट कर कहा, इंतजार खत्म हुआ, देखो अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा को ब्रदर्स ट्रेलर में।इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।इसमें दो भाइयों डेविड और मॉन्टी की कहानी है, जो एक दूसरे से नफरत करते हैं।दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।साथ ही इमोशनल एंगल भी है, प्यार भी है।इसके ट्रेलर को देखकर जैकी श्रॉफ की भूमिका भी काफी दमदार लग रही है।कुल मिलाकर मारधाड़ पसंद करने वालों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।यह 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।