अमिताभ से लेकर हिरानी कर रहे हैं मिस टनकपुर हाजिर हो की तारीफ

June 10, 2015 | 02:07 PM | 1 Views
vinod_kapri_gets_applauds_from_amitabh_and_hirani_for_miss_tanakpur_haazir_ho_niharonline

पत्रकार से डायरेक्टर बने विनोद कापड़ी की फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो इन दिनों खबरों में है। इसके चर्चा में रहने की सबसे बड़ी वजह है, इसकी कहानी, जो एक भैंस के ईर्द-गिर्द घूमती है।इस फिल्म का ट्रेलर बेहद दिलचस्प है, जिसमें दिखाया गया है कि अन्नु कपूर की भैंस के साथ बलात्कार का आरोप और फिर पंचायत का आदेश और अदालत में इस केस की सुनवाई। यानी भैंस के जरिये समाज और राजनीति में मौजूद विसंगतियों पर सीधा कटाक्ष किया गया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। सामाजिक और राजनीति को लेकर एक सटायर है, जो आपको गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने के लिए मजबूर कर देगा।इस फिल्म की अमिताभ बच्चन से लेकर राजू हिरानी तक तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं इसका ट्रेलर लॉन्च होने के बाद अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।वहीं डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने कहा कि मैं अपने आपको एक ट्रेनी मानता हूं। मैं वाकई राजू हिरानी जी और अमिताभ जी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म को स्नेह दिया।फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अन्नु कपूर ने कहा, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। हमारे डायरेक्ट ने हिम्मत दिखाकर इस फिल्म को बनाया है।वहीं जब कापड़ी से पूछा गया कि इस फिल्म के जरिये क्या आप पुलिस और व्यवस्था पर निशाना साध रहे हैं, तो कापड़ी ने कहा, करीब दो साल पहले दिल्ली के एक एमपी के घर से दो कटहल चोरी हो गए थे। फिर उसके बाद पुलिस वाले उसे ढूंढ रहे थे, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए थे। आजम खान की भैंसे चोरी हो गई थीं, उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं। पुलिस किस तरह से काम कर रही है, सिस्टम कैसे काम करता है, आम आदमी कैसे पिस रहा है? यह विषय बहुत कठिन है तो उसे ठीक से समझाने के लिए फिल्म में व्यंग्य का सहारा लिया गया है।फिल्म में अन्नु कपूर, राहुल बग्गा, ऋषिता भट्ट और रवि किशन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म 26 जून को रिलीज हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय