बॉलीवुड में अपनी हर फिल्म के साथ सफलता की कहानी गढ़ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'हरामखोर' का पोस्टर रिलीज किया गया है। श्लोक शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं अनुराग कश्यप। फिल्म में नवाज के साथ दिखेंगी न्यूकमर श्वेता त्रिपाठी। फिल्म गुजरात की कहानी को दिखाएगी जहां एक टीजर को एक स्टूडेंट से प्यार हो जाता है। नवाजुद्दीन टीजर के किरदार में दिखेंगे और कोई शक नहीं कि वे इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ करेंगे। वहीं, पोस्टर में श्वेता भी काफी दमदार लग रही हैं।
मांझी- ए माउंटेन मैन, एक ऐसी फिल्म है, जिससे नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अभिनय की परिभाषा बदल दी है।
नवाजुद्दीन सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आए। फिल्म में वे पाकिस्तानी जर्नलिस्ट बने दिखाई दिए। फिल्म भले ही सलमान की थी, लेकिन कोई शक नहीं कि नवाज अपने किरदार की छाप छोड़ गए।
बदलापुर एक ऐसी फिल्म है, जो रिलीज के पहले तो वरूण धवन की फिल्म थी, लेकिन रिलीज के बाद वह नवाजुद्दीन की हो गई। निगेटिव किरदार होते हुए भी नवाज ने सबके दिलों में जगह बना ली।
किक फिल्म में नवाजुद्दीन सलमान खान के साथ नजर आए थे। फिल्म में नवाज की हंसी हो या उनका अंदाज सभी दर्शकों को आज तक याद है। इनता ही नहीं तलाश, लंचबॉक्स, गैंग्स ऑफ वसेपुर और रईस जैसे फिल्मों में सिद्दीकी किरदार निभाया है।