बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन‘ का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में एक दीवार पर चारों तरफ शाहरूख की फोटो लगी हुई है जिसमें शाहरुख खान पीठ दिखाकर खड़े हैं और उनके सामने की दीवार पर शाहरुख खान की तमाम पिक्चर्स और कोलाज हैं।
फिल्म ‘ओम शांति ओम‘ के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जिसमें शाहरुख डबल रोल में दिखेंगे।‘दिलवाले‘ के बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘फैन‘ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वजह यह है कि इस फिल्म में शाहरुख खुद अपने ही फैन का किरदार कर रहे हैं।
यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख अपने ही सबसे बड़े फैन ‘गौरव‘ का रोल अदा करेंगे।
ऑडियंस भी कन्फ्यूज्ड है कि आखिर इस फिल्म की स्टोरी क्या होगी।इस फिल्म से वलूशा डिसूजा अपना डेब्यू कर रही हैं और शाहरुख के साथ लीडिंग रोल में दिखेंगी।