हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं सिद्दिकी

September 04, 2015 | 05:31 PM | 2 Views
nawazuddin_siddiqui_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अब हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं। सिद्दिकी ने कहा कि अब वो हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर-2, किक और कहानी जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से नाम कमाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह नवाजुद्दीन की फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में काफी पसंद किया जाता रहा है। नवाजुद्दीन को उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘मांझी-द माउंटेनमैन‘ की सफलता की खुशी में आयोजित पार्टी में देखा गया।नवाजुद्दीन से जब उनकी हॉलीवुड की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे निभाने लायक बेहतर भूमिकाएं मिलती हैं या कुछ दिलचस्प किरदार मिलता है तो मैं निश्चित रूप से करूंगा। केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मांझीकृद माउंटेन मैन‘ में बिहार के दशरथ मांझी के किरदार को जीवंत बनाने वाले उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है।इस फिल्म को पूरे देष में सराहना मिली। फिल्म को मिल रही सराहना से सिद्दिकी भी काफी खुष हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय