एक नई बोल्ड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखी है। फिल्म डार्लिंग डोंट चीट में काम कर चुकी एक्ट्रेस नेहा चटर्जी का मानना है कि इस विवादास्पद थ्रिल्लर ड्रामा में काम करना न केवल चुनौतीपूर्ण था बल्कि परंपराओं को तोड़ने जैसा था। नेहा ने इस फिल्म में ऐसा रोल अदा किया है कि जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
नेहा की फिल्म डार्लिंग डोंट चीट बेहद बोल्ड है। इसमें बोल्ड डायलॉग्स तो हैं ही साथ में स्ट्रिपिंग सीन्स भी है। यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिल्लर है। इसमें एक निर्दयी शख्स कुछ लड़कियों को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर कर देता है।
नेहा का कहना है कि मैं यह भी कह सकती हूँ कि फिल्म में आंशिक नग्नता भी है। यह बुरे इरादों और सच्चाई की जबरदस्त कहानी है। इसमें शामिल कलाकारों को अपनी सभी हदों को छूना पड़ा। कपड़े उतारने के सीन की मांग यहां निर्देशक ने नहीं रखी थी। यह पटकथा की जरूरत थी। कहानी जब कुछ मांग एक कलाकार से रखती है तो मैं नहीं सोचती कि इसे करने में कोई परेशानी होना चाहिए।
डार्लिंग डोंट चीट फिल्म को राजकुमार हिंदुस्तानी ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता भी वहीं है। यह फिल्म 30 अक्टूबर को सिनिमा घरों में प्रदर्शित होगी।