किंग खान यानि शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन‘ का लोगो जारी हो गया है। इसमें शाहरुख के फैन की कई तस्वीरें हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। मजदेदार बात ये है कि फिल्म के लोगो में शाहरूख के रियल फैन की तस्वीरें दिखाई गई है।
लोगो जारी होने से उत्साहित शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी इसे शेयर किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हमारी फैन्स टीम बड़ी कंजूस हो गई है, अभी फिल्म का थोड़ा हिस्सा ही दिखा रही है। चलो अभी लोगो ही सही।
फिल्म का टीजर पहले हीं जारी किया जा चुका है। आपको बता दें कि फिल्म ‘फैन‘ अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में इलियाना, श्रेया पीलगोंकर, अली फजल मुख्य भूमिका में हैं।