दूसरी बार मां बनीं वीना मलिक,बेटी को दिया जन्म

September 26, 2015 | 12:07 PM | 2 Views
pakistani_actress_veena_malik_Gave_birth_to_a_girl_niharonline

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम वीना मलिक दूसरी बार मां गन गई हैं। वीना ने बुधवार को अमेरिका के वर्जीनिया में एक बेटी को जन्म दिया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी की फोटोज शेयर की हैं। असद ने बेटी का नाम अमाल असद खान रखा है। एक फोटो के साथ उन्होंने ट्विटर पर अपनी के जन्म के लिए वीणा को धन्यवाद लिखा है।
आपको बता दें कि वीना ने साल 2013 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से शादी की थी। असद और वीना का इससे पहले एक बेटा भी है, जिसका नाम अवराम खान खटक है। वीना मलिक की बेटी का जन्म बेटे से ठीक एक साल बाद हुआ है। 23 सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया है और इससे ठीक एक साल पहले 22 सितंबर 2014 को उनके बेटे अवराम का जन्म हुआ था। तेरे प्यार में, तेरे नाल लव हो गया, जिंदगी 50-50 और सुपर मॉडल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं है।वीना के पति असद बशीर खान खटक ने

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय