पामेला एंडरसन ने करवाया ‘हॉट एंड सेक्सी‘ फोटो शूट

October 01, 2015 | 12:31 PM | 11 Views
pamela_anderson_hot_sexy_photoshoot_niharonline

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हॉलीवुड की मशहूर और सेक्सी एक्ट्रेस पामेला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार वो अपनी शादी या किसी और वजह से नहीं बल्कि अपनी हॉट फोटो शूट की वजह से चर्चा में है।

पामेला एंडरसन ने एक सेमी न्यूड पोज में फोटो शूट करवाया है। ये फोटो शूट एक एफएचएम (फॉर हिम मैग्जीन) के लिए करवाया है। 48 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के फोटो को मैग्जीन के कवर पेज पर लगाया गया है। पामेला ने इस फोटो में एक सफेद रंग के कपड़े से खुद को ढक रखा है और बेड पर लेटी है। साथ हीं अपने हाथों से खुद के सुनहले बालों को सहला रही है। ये फोटो में पामेला बेहद हीं हॉट नजर आ रही हैं।

ऐसा नहीं है कि पामेला ने इस तरीके की तस्वीर पहली बार खिंचवाई है बल्कि इससे पहले भी वो कई बार बोल्ड फोटो शूट करवा चुकी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी पामेला उस वक्त चर्चा में आई थी जब वो अपनी सगाई की अंगूठी नीलाम करने वली थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय