हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और मॉडल पूनम मांडे अब छोटे पर्दे पर किस्मत आजमाने आ रही है। धारावाहिक ‘नादानियां‘ और ‘प्यार मैरिज स्स्ह्ह.‘ से पूनम छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इसमें वह ‘जलेबी बाई‘ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।
इस सीरियल में लोग हॉट पूनम को नए अवतार में देखेंगे। फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद पूनम ने टीवी पर कदम रखा है। इससे पहले पूनम ‘काॅमेडी क्लासेस‘ और ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में भी नजर आ चुकी हैं। पूनम ने कहा कि धारावाहिक में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
पांडे ने बताया कि शो की शूटिंग का अनुभव काफी अच्छा था। उन्होंने बताया की उनके को-स्टार्स और सहयोगी सहायक थे। इस धारावाहिक का प्रसारण बिग मैजिक पर होगा।