सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूनम का योगा वीडियो

June 19, 2015 | 04:34 PM | 1 Views
poonam_pandey_s_hot_yoga_causes_stir_on_internet_niharonline

विवादों में रहने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे योग को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं।21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां चारों ओर योगा को लेकर लोगों में जागरूकता फैल रही है वहीं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धूम मचा दिया है।इससे पहले शिल्पा शेट्टी, बिपाशा जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के योग का वीडियो जारी कर लोगों को योग करने के तरीके और फायदे बताएं लेकिन अब पूनम का यह योगा करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन यह बाकी वीडियो से थोड़ा अलग है इस वीडियो में पूनम काफी हॉट नजर आ रही हैं।विवादों में रहने वाली पूनम पांडे ने मौके पर चैंका मारते हुए खबरों में बने रहने के लिए अपना वीडियो जारी किया है या वह वाकई योगा को लेकर सीरियस हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।इस वीडियो में पूनम अपने फैन्स को योगा करने की सलाह देती नजर आ रही हैं।पूनम पांडे ने यह वीडियो योग दिवस के दो दिन पहले गुरूवार को रात करीब 11 बजे ट्विटर पर जारी किया।हालांकि यह पहली बार नहीं जब पूनम इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया हो।इससे पहले भी वर्ल्ड कप के दौरान पूनम विवादित न्यूड वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय