टीवी की मशहूर जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने शादी का फैसला कर लिया है।हाल ही में एक पार्टी के दौरान जब सुशांत से पूछा गया कि वे कब शादी करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, अगले साल नवंबर में मैं और अंकिता शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कोई पर्टिकुलर तारीख उन्होंने घोषित नहीं की है।आपको बता दें कि सुशांत और अंकिता करीब 6 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।हालांकि, दोनों ही कलाकारों ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उनके बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ।बता दें कि अंकिता एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जो जीटीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में लीड रोल में दिख चुकी हैं।वहीं, सुशांत किस देश में है मेरा दिल (2008-09) और पवित्र रिश्ता (2009-11) जैसे टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद बड़े परदे पर भी पहचान बना चुके हैं।उन्होंने अब तक बॉलीवुड की फिल्मों काई पो छे(2013) और शुद्ध देशी रोमांस(2013), डिटेक्टिव ब्योकेश बख्शी में काम किया है।उनकी अगली फिल्म एम एस धोनी भी जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।