फिल्म सीक्रेट का पहला पोस्टर जारी

June 08, 2015 | 02:35 PM | 1 Views
poster_launch_of_upcoming_film_secret_niharonline

मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई हिंदी फिल्म सीक्रेट का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया।सीकेट्र एक अर्से के बाद हिंदी फिल्मों में राम गोपाल वर्मा की वापसी है।भूत, सरकार और सत्या जैसी फिल्में बनाने के बाद अब रामगोपाल वर्मा ने सीक्रेट बनाई है।फिल्म सीक्रेट का पोस्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर जारी किया।एक मोबाइल फोन प्यार और शादी के साथ क्या कर सकता है, सीक्रेट इसी बारे में है।उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि डेढ़ साल बाद मेरी पहली हिंदी फिल्म सीक्रेट हाजिर है।पहले इस फिल्म का नाम द अफेयर था।इसमें सचिन जोशी, कायनात अरोड़ा, टिस्का चोपड़ा, मकरंद देशपांडे और मीरा चोपड़ा हैं।सीक्रेट के पोस्टर की टैगलाइन है- हर विवाहित आदमी का एक अफेयर होता है, जो उसके मोबाइल में छिपा होता है।फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होनी अभी बाकी है।उनकी पिछली हिंदी फिल्म सत्या 2 थी जो 2013 में आई थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय