अभिनेता सलमान खान ना केवल अच्छे एक्टर है बल्कि उनके पास दूसरों के अंदर छिपे कलाकार को ढूढ़ने की प्रतिभा भी है।निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म निर्देशन के लिए प्रोत्साहित किया और उनमें प्रतिभा को बाहर निकालने का गुण मौजूद है।किक के अलावा दोनों ने जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा में साथ काम किया है और दोनों के संबंध बेहतरीन है।द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यु डायरेक्शन का अवार्ड पाने के बाद कहा, हमारा परिवार एकदूसरे को अच्छी तरह जानता है और हमारे संबंध बेहतरीन है।काम के लिहाज से सफलता का औसत 100 फीसदी है। उनमें लोगों के अंदर से प्रतिभा तलाशने की क्षमता है।अवार्ड पाने के बावजूद वह कोई नई फिल्म निर्देशित करने के बारे में नहीं सोच रहे है। उन्होंने कहा, मैं अभी फिल्म निर्देशन के लिए तैयार नहीं हू।अभी मेरे हिस्से में कई काम है, इसलिए मैं अभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं करूंगा।वैसे भी ये बातें किसी से छुपी नहीं है कि सलामन ने कई हिरोइनों को इंडस्ट्री में काम दिलाया। जिसमें कई सारी हिरोइनों ने कामयाबी की बुलंदी हासिल की।