अभिनेत्री प्रीति जिंटा मिस इंडिया कनाडा-2015 की जज बनेंगी। ये बात खुद प्रीति ने शेयर की है। प्रीति ने ट्वीट किया और कहा कि दोस्तों, अभी जर्मनी में उतरी हूं और मिस इंडिया-कनाडा 2015 के लिए बतौर जज कनाडा जा रही हूं।इस साल ब्यूटी पीजेंट की सिल्वर जुब्ली मनाई जा रही है और इसका आयोजन शेवरले ने एयर कनाडा के साथ साझेदारी में किया है। कनाडा की भारतीय मूल की 16 अंतिम प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जो सौंदर्य ताज और अन्य पुरस्कारों के लिए संघर्ष करेंगी।इस कार्यक्रम में प्रीति जज बनेंगी। देव आनंद, हेमा मालिनी, रवीना टंडन और आफताब शिवदसानी जैसे बॉलीवुड के सितारे बीते सालों में इस सौंदर्य प्रतियोगिता के जज रह चुके हैं।