‘प्रेम रतन धन पायो‘ का दूसरा पोस्टर जारी

October 01, 2015 | 01:09 PM | 7 Views
prem_ratan_dhan_payo_new_poster_released_niharonline

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ का दूसरा पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर में सलमान और सोनम बेहद रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं।कुछ महीने पहले फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ से धूम मचाने वाले सलमान की इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म का ट्रेलर एक अक्टूबर को जारी होगा।हाल ही में सलमान ने अपने फेसबुक पेज पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था।‘प्रेम रतन धन पायो‘ से सलमान और सूरज बड़जात्या 16 सालों बाद दोबारा एक साथ नजर आएंगे।फिल्म का पहला लुक जारी होने से पहले सलमान ने ये कहा था कि इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर अपनी मासूमियत दिखाएंगे। कहा जा रहा है फिल्म में सलमान का प्रेम है।इससे पहले भी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रहा है।

सलमान के साथ इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितिश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी।इसके साथ हीं सलमान 11 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 9 को होस्ट करते भी दिखेंगें

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय