सलमान खान और सोनम कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है।इसमें सलमान और सोनम की केमेस्ट्री काफी अच्छी है।इस टाइटल ट्रैक में फिल्म में प्रिंस बनें सलमान खान और प्रिंसेज सोनम कपूर की लव स्टोरी की झलक दिखाई गई है।सलमान खान ने इस गाने को अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है।
ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि सबको प्रेम रतन प्राप्त होना चाहिए।इस गाने के बोल हैं ‘प्रेम रतन धन पायो‘ जिसे आवाज दी है पलक मुछल ने और इसे संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने। इसके अलावा इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने।
सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के गाने के रॉयल सेट बॉलीवुड में रॉयल सेट्स के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। दिवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में अपने मासूम और दबंग दोनों अदांज में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे।