‘प्यार का पंचनामा-2‘ ने वीकेंड पर कमाई 22 करोड़

October 19, 2015 | 04:55 PM | 3 Views
pyaar_ka_punchnama_2_niharonline

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा-2‘ महज तीन दिनों में उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म ने अब तक 22 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 7 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

प्यार का पंचनामा-2 शुक्रवार को देशभर के 1400 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी। शनिवार को इस फिल्म ने लगभग 8 करोड़ की कमाई कर ली वहीं वीकेंड पर लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह कुल कमाई के बाद फिल्म ने 22 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म ‘प्यार का पंचनामा‘ भी हिट साबित हुई। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘प्यार का पंचनामा-2‘ भी इसी फिल्म का सीक्वल है।बताया जा रहा है कि युवाओं को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी तीन लड़कों की है जो अपनी गर्लफ्रैंड को खुश रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं और इसी बीच इन तीनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय