एएक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लोग उस वक्त देखते रह गए जब रणदीप ने ऋचा को फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘किस‘ कर लिया। जी हां, फिल्म ‘मैं और चार्ल्स‘ के प्रमोशन के दौरान रणदीप स्टेज पर पहुंचे और ऋचा की तरफ बढ़ कर ‘किस‘ करने लगे। वहां मौजूद लोग दोनों को हक्के-बक्के देखने लगे।
आपको बता दें कि 'मै और चार्ल्स' फिल्म में रणदीप चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं जो एक आशिक मिजाज किलर है। जो भी लड़की चार्ल्स से मिलती है वो उसकी दिवानी हो जाती है। ऋचा भी उन्हीं में से एक है।रणदीप ने फिल्म के प्रमोशन के लिए ऋचा को किस किया। दोनों स्टेज पर भी फिल्म में निभाए किरदार जैसे हीं दिखे। इससे पहले भी ऋचा ये कह चुकी हैं कि रणदीप के साथ कौन नहीं होना चाहेगा? आपको बता दें फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।
ऋचा फिल्म 'मसान ' के बाद एक फिर से इस फिल्म में दमदार रोल में दिखेंगी वहीं रणदीप के अभिनय के तारीफ के लिए तो शब्द हीं नहीं है। रणदीप जिस भी फिल्म में होते हैं उसके किरदार में वो अलग हीं जान डाल देते हैं। ये पूरी फिल्म रणदीप के इर्द गिर्द घूमती नजर आई है।जिनका नाम, पहचान सब अलग होता है।
फिल्म में ऋचा चड्डा का किरदार भी बोल्ड नजर आ रहा है। रणदीप के अलावा, ऋचा चड्ढा, आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर प्रवाल रमन की ये फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।