बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया साइट पर अलग-अलग अंदाज में फोटो पोस्ट करते हैं। शाहिद कपूर का इंस्टाग्राम अकॉउंट भी काफी पॉपुलर है। आए दिन शाहिद अपनी शानदार फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते है ताकि फैंस भी उनसे जुड़े रहे।
हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिससे कुछ ही घंटों में 200 हजार लाइक्स मिल गए। इस फोटो में वो अपने पिता पकंज कपूर और अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कपूर फैमिली काफी खुश दिख रही है।शाहिद ने इससे पहले अपनी हनीमून की फोटो भी शेयर की थी।
शाहिद की इंस्ट्रा अकाउंट पर कई क्रेजी लुक की फोटो है।लेकिन इस फोटो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। आपको बता दें शाहिद और मीरा की शादी इसी साल 7 जुलाई को हुई है।
शाहिद अपने पिता पंकज कपूर के साथ फिल्म ‘शानदार‘ में दिखाई देंगे। ये फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म आलिया भी उसके साथ है।शाहिद और पंकज कपूर पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।