‘मैं और चार्ल्स’ का मोशन पोस्टर जारी

September 10, 2015 | 02:46 PM | 1 Views
randeep_hooda_main_aur_charles_poster_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की आनेवाली फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। रणदीप की ये फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म मशहूर हस्ती और कैदी चार्ल्स शोभराज के कुख्यात मामले को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है।निर्देशक प्रवाल रमन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में रणदीप के अलावा अभिनेत्री रिचा चड्डा भी मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्‍म में रणदीप सत्‍तर के दशक का चरित्र अपना रहे हैं। जिससे पोस्‍टर में भी जो दिखा रणदीप काफी सीरियस लुक में दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है।

सूत्रों की मानें तो रणदीप को इस किरदार को निभाने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी। उन्‍हें सत्‍तर के दशक के दौर के हिसाब से खुद को ढालना पड़ा। जिससे साफ है कि फिल्म ‘मैं और चाल्र्स‘ एक काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है। ऐसे में रणदीप को पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को उनकी यह फिल्‍म जरूर पसंद आएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय