मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने के बाद अधिकतर स्टार यहां अपना आशियाना तलाशने लगे हैं। इन्हीं स्टार्स में से एक फिल्म हाई-वे फेम रणदीप हुड्डा भी है, जिन्होंने आखिरकार अपना घरौंदा ढूंढ ही लिया।रणदीप के अनुसार, वे जिस फ्लैट में रहते हैं, वह उनके लिए बेहद लकी है। वह काफी वक्त से उसी फ्लैट को खरीदना चाहते थे लेकिन घर का मालिक उसे बेचना नहीं चाहता था। इस वजह से रणदीप को अपने लिए दूसरा फ्लैट ढूंढना पड़ा। हालांकि, उनका यह नया फ्लैट उसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर है, जहां रणदीप फिलहाल रहते हैं। रणदीप ने फैसला किया कि है वह अब अपने नए फ्लैट में शिफ्ट करेंगे। वहीं, निचली मंजिल वाले उस लकी फ्लैट में वह पैरंट्स को रखना चाहते हैं।रणदीप चाहते हैं कि उनका परिवार उनके पास ही रहे। अपनी शादी के सवाल पर रणदीप ने कहा कि अभी के लिए कैंडी (उनका पेट) ही काफी है। बॉलीवुड फिल्म रंग रसिया में अपने इंटेन्स लुक और दमदार अभिनय के लिए स्पेशल पहचान बना चुके रणदीप दीपक तिजोरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म दो लफ्जों की कहानी की शूटिंग कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही वह मलेशिया से इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके इंडिया लौटे हैं और जल्द ही दीपा मेहता की फिल्म बीबा बॉयज के प्रीमियर के लिए टोरंटो जाएंगे।