पॉर्न बैन पर सनी लियोन की प्रतिक्रिया

August 06, 2015 | 11:52 AM | 1 Views
sunny_leone_niharonline

केंद्र सरकार के पोर्न साइट पर सख्ती के बाद मचे हल्ले के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था। सनी ने सरकार के पॉर्न बैन मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देकर हलचल मचा दिया है।सनी ने पोर्न बैन पर अपनी ही अदा में वार कर विचार जाहिर किया है। सनी लियोन ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए सब कुछ कह दिया है।सनी लियोन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय ट्विटर के जरिए दी है।सनी ने अपने पति के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है।फोटो में उनके पति डेनियल बेबर की टी-सर्ट पर सेक्स सेल लिखा हुआ है।फोटो के साथ उन्होंने दो विंक साइन भी ट्वीट की है।गौर हो कि सनी लियोन का करियर भारती फिल्म जगत में सफल रहा है इसलिए वे अपने अतीत के बारे में ज्यादा बातें करना नहीं चाहती हैं।वैसे पोर्न के इस मद्दे पर सनी लियोन की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था,लेकिन उन्होने एकदम अलग अंदाज में अपनी राय दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय