फिल्म ‘हीरो‘ के लिए सलमान ने गाया गाना

August 05, 2015 | 05:30 PM | 3 Views
salman_khan_niharonline

सुपरस्टार सलमान ख़ान ने फ़िल्म ‘हीरो‘ के लिए एक गाना गाया है। आपको बता दें कि फ़िल्म ‘हीरो‘ रीमेक है 1983 की सुपर हिट फ़िल्म हीरो का जिसमें सूरज पांचाली और अथिया शेट्टी डेब्यू करने जा रहे हैं और इस फिल्म को सलमान ख़ान प्रोड्यूस कर रहे हैं।होम प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म हीरो के लिए सलमान ख़ान ने टाइटल सांग गाया है। ख़बरों के अनुसार सलमान ख़ान को इस गाने की धुन अच्छी लगी और उन्होंने ख़ुद ही इच्छा जताई गाने के लिए और फिर इस टाइटल ट्रैक को रिकॉर्ड किया। ख़बर ये भी है कि इसके वीडियो में भी सलमान मौजूद होंगे।सलमान की पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म किक में भी सलमान ने एक गाना गाया था जिसके बोल थे हैंग ओवर। ये गाना बहुत बड़ा हिट गाना साबित हुआ था। अब हीरो का टाइटल सांग..दिलचस्प होगा इस गाने को भी सुनना।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय