बिग बॉस-9 के कंटेस्टेंट की लिस्ट!

September 02, 2015 | 11:25 AM | 5 Views
 big_boss_season_9_contestant_niharonline

रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में ये तो तय हो गया है कि सलमान खान हीं इसे होस्ट करेंगे। लेकिन इस शो में कौन-कौन से चहरे नजर आएंगे इससे लेकर अभी असमंजस जारी है। माना जा रहा है कि राधे मां भी इस शो नजर आ सकती हैं। इनके अलावा इस बार बिग बॉस में जो चेहरे जगह बना सकते हैं उनमें श्वेता प्रसाद बसु, राहुल यादव, साना सईद, वीजे बानी, आशा नेगी, रश्मी देसाई का नाम है। सूत्रों के अनुसार इस बार भी  अभिनेता सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी करेंगे।

बताया जा रहा है कि बिग बॉस की टीम ने राधे मां से मुलाकात की है और उन्‍हें बिग बॉस के सीजन 9 में शामिल होने का न्‍यौता दिया है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो, बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है।  अगर राधे मां इस शो का हिस्‍सा बनती हैं तो इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं होगा क्योंकि वैसे भी बिग बॉस के शो में विवादित प्रतिभागी शामिल होते रहे हैं। लेकिन देखना ये होगा कि क्या राधे में इस शो में हिस्सा लेती हैं या नहीं।इसके अलावा और कौन से चहरे शो बिग बॉस के सीजन 9 में नजर आएंगे ये साफ नहीं हो पाया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय