अपनी हालिया डांस मूवी की सुपर सक्सेस से निर्देशक रेमो डिसूजा की खुशी का ठिकाना नहीं है।उन्होंने अब कहा है कि वे इस सीरीज की तीसरी फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को लेकर बनाएंगे।19 जून को रिलीज हुई एसीबीडी-2 ने 104 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।रेमो ने बताया कि अभी फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और वे अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं इसलिए तीसरी फिल्म में थोड़ी देरी होगी।रेमो ने एबीसीडी-2 के कलाकारों के साथ ही एबीसीडी-3 बनाने की घोषणा की और कहा कि फिलहाल हम एबीसीडी 2 का जश्न मना रहे हैं।मैं कोई और शूटिंग कर रहा हूं, वरुण किसी और प्रोजेक्ट में बिजी हैं और श्रद्धा भी किसी अन्य शूटिंग में व्यस्त हैं।जब हम तीनों ये काम पूरे कर लेंगे तो एबीसीडी-3 बनाएंगे।बता दें, वरुण अभी भाई की फिल्म ढिशुम, फिर करण जौहर की शुद्धि करेंगे।श्रद्धा वहीं फरहान अख्तर के साथ रॉक ऑन-2 में होंगी।रेमो डिसूजा के पास भी फ्लाइंग जट्ट जैसे प्रोजेक्ट हैं।