बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक तरफ जहां बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की आखिरी प्रक्रिया चल रही है वहीं उनके बॉडीगॉर्ड ने उसकी मुश्किले और बढा दी है।दरअसल सलमान के बॉडीगॉर्ड ने उनके एक फैन को थप्पड़ मार दिया।
बताया जा रहा है कि सलमान खान का एक फैन उनके घर बान्द्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फोटो खींच रहा था। बॉडीगॉर्ड ने गेट से भगाया लेकिन तुरंत ना जाने पर बॉडीगॉर्ड ने आपा खो दिया और फैन को थप्पड़ मार दिया।
देखते देखते हर बात पर बॉडीगॉर्ड थप्पड़ मारने लगा और घर से थोड़ी दूर ले जाकर एक रिक्शे के पीछे कई थप्पड़ जड दिए।सनाउल्लाह रहमान नाम का यह फैन विलेपार्ले इलाके में काम करता है।छुट्टी होने की वजह से वह सलमान खान को देखने चला आया। हालांकि इस मामले में सलमान की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।