सलमान और मैं दोस्त हैंःशाहरूख

June 30, 2015 | 05:32 PM | 1 Views
shahrukh_khan_and_salman_khan_niharonline

अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान अगले साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों ‘रईस’ और ‘सुल्तान’ के साथ टकराएंगे लेकिन शाहरुख का कहना है कि वे दोस्त हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्में एक साथ रिलीज को टकराव के तौर पर नहीं देखते।दोनों फिल्में अगले साल ईद पर रिलीज होंगी।शाहरूख ने कहा कि अब हम दोस्त बन गए हैं इसलिए सबकुछ हम साथ में करेंगे।आप सबके लिए यह टकराव है लेकिन हमारे लिए नहीं है।कमाई का टकराव हो सकता है लेकिन हमारे लिए बराबर बराबर मुनाफा होगा।राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरख के साथ नवोदित अभिनेत्री माहिरा खान दिखाई देंगी।इसमें फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम कर रहे हैं।सलमान की ‘सुल्तान’ को आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं।साल 2006 में शाहरख की ‘डॉन’ और सलमान की ‘जानेमन’ आसपास ही रिलीज हुई थीं।डॉन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी जबकि ‘जानेमन’ का जादू नहीं चल पाया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय