बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ एक साथ लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज होगी। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर भी नजर आएगी। दरअसल मेकर्स इस फिल्म को बड़े तैमाने पर रिलीज करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है।
सूरज बड़जात्या की मार्केटिंग टीम इस फिल्म से दिवाली के समय काफी पैसे बटोरना चाहती है इसलिए इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करेन की तैयारी चल रही है।
फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की लाइटिंग में हीं सिर्फ 15 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं।
हर सेट के डिजाइन में लाइटिंग का भरपूर और सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है। फिल्म की शूटिंग के लिए बड़े सेट भी बनाए गए। आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या भव्य सेट के लिए मशहूर हैं।
सलमान और सोनम के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर भी है। फिल्म 12 नवंबर 2015 को रिलीज होगी जिसका दर्शकों को इंतजार है।