भारत-पाक में एक साथ रिलीज होगी ‘प्रेम रतन धन पायो‘

November 06, 2015 | 02:56 PM | 3 Views
prem-ratan-dhan-payo-salman-sonam-niharonline

दीवाली के समय सलमान खान और सोनम कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ रिलीज होने वाली है। सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सभी फैंस के लिए गुड न्यूज, ये है कि अब सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी अपने फेवरेट हीरो को बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे।

भारत के साथ पाकिस्तान में 12 नवंबर फिल्म प्रेम रतन धन पायो रिलीज होगी। इससे पहले भी सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ को पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया था। सलमान ने सूरज की इस फिल्म को भारत से बाहर रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी और पाकिस्तान में ‘प्रेम रतन धन पायो‘ का रिलीज होना किसी दीवाली धमाके से कम नहीं है।

इसी के साथ-साथ सलमान की इस फिल्म को उच्च न्यायालय ने पाइरेसी से बचाने के लिए भी कदम उठाया है।हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने दूरसंचार विभाग और सूचना प्रैधोगिकी विभाग समेत सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को अवैध तरीके से फिल्में दिखाने वाली वेबसाइटों तक पहुंच पर रोक के निर्देश दिए है।

अदालत ने सरकारी विभागों को कहा कि याचिकाकर्ताओं ने जिन 105 वेबसाइटों का उल्लेख किया है उस तक कोई पहुंच उपलब्ध ना हो सके। कोर्ट ने यह आदेश फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया लिमिटेड और राजश्री प्रोडक्शन्स लिमिटेड की याचिका पर दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय