बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान को मुबंई के एक नाइट क्लब में 4 लड़कियां ने लूट लिया और चलती बनी। सलमान बांद्रा के एक नाइट क्लब में गए थे जहां वो कुछ लड़कियों के झांसे में फंस गए। बताया जा रहा है कि क्लब में सलमान के पास 4 लड़कियां आईं और सलमान की बहुत बड़ी फैन्स होने का दावा करने लगीं। सलमान उनकी बातचीत से तो इम्प्रेस हो गए, लेकिन लड़कियों के जाने के बाद उन्हें बड़ा तगड़ा शॉक लगा। जब लड़कियां सलमान से बात करके चली गईं तब सलमान ने देखा कि उनका पर्स, सनग्लासेस और फेमस ‘बजरंगी भाईजान पेन्डेन्ट‘ गायब था।
इसके बाद सलमान के बॉडी गार्डस् ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही लेकिन भाईजान ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद सलमान ने अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने का मन बना लिया है।
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नंदिता ने इस मामले की पुष्टि की है, लेकिन सलमान की बहन अर्पिता ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि भाई न तो हाल ही में किसी नाइट क्लब में गए और न ही वो अपना पर्स अपने साथ रखते हैं।अब सच्चाई क्या है ये तो सलमान ही बता सकते हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा।