‘बिग बॉस’ सीजन-9 में सुरवीन चावला नहीं

October 07, 2015 | 04:05 PM | 4 Views
surveen_chawla_not_part_of_bigg_boss_9_niharonline

11 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-9 में  बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने हिस्सा बनने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ये ख़बर आ रही थी कि सुरवीन ‘बिग बॉस’में हिस्सा लेंगी। इस खबर पर विराम लगाते हुए सुरवीन ने कहा कि मैं शो की बड़ी प्रशंसक हूं। मैं शो के लिए सही इंसान नहीं हूं। इस बार भी ‘बिग बॉस’ को सलमान खान हीं होस्ट करेंगे।

शो की थीम ‘डबल ट्रबल’ है जिसे देखकर लग रहा है कि प्रतिभागी जोडियों में नजर आयेंगे और एकदूसरे के बनते काम को बिगाड़ते नजर आयेंगे। खबरों के अनुसार शो में और भी कुछ बदलाव किये गये हैं। शो के लिए कई जानीमानी हस्तियों का नाम सामने आ रहा है लेकिन किसी के भी नाम की फाइनल घोषणा नहीं की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय