बिग बॉस-10 को होस्ट नहीं करूंगाःसलमान खान

September 30, 2015 | 02:48 PM | 3 Views
salman_khan_bigg_boss_niharonline

बिग बॉस का सीजन 9 शुरू होने वाला है। 11 अक्टूबर को शो का पहला एपिसोड टीवी पर आएगा। इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान हीं होस्ट करेंगे। सलमान इस बार शो को होस्ट कर रहे हैं लेकिन अगली बार वो शो को होस्ट करने के मूड में नहीं है।

सलमान ने कहा कि इस बार भी वो शो को होस्ट करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन शो मेकर्स ने किसी तरह मुझे शो को होस्ट करने के लिए मना लिया लेकिन अगली बार मैं इस शो को होस्ट नहीं करूंगा। सलमान ने कहा ये कोई अफवाह नहीं है बल्कि सच है।

आपको बता दें सलमान इस शो को छठी बार होस्ट कर रहे हैं। इससे पहले भी सलमान ने कहा था कि वो बिग बास सीजन 9 को होस्ट नहीं करेंगे। एक बार फिर से सलमान ने वहीं बात दुहराई है।

बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे से शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। हर बार की इस बार भी ‘बिग बॉस‘ के इस सीजन में ट्वीस्ट है। ‘बिग बॉस-9‘ में इस बार डबल ट्रबल कान्सेप्ट को दिखाया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय