सलमान की बहन लेंगी तलाक!

October 30, 2015 | 03:21 PM | 2 Views
salman-khan-sister-shweta-rohira-will-be-divorce-soon-niharonline

ख़बर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन श्वेता जल्द हीं अपने पति पुलकित सम्राट से तलाक लेने वाली हैं। श्वेता रोहिरा और उनके पति तुलकित के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

सूत्रों की मानें तो उनके बीच अक्सर झगडे होते ही रहते हैं। दोनों के झगडों से उनके पडोंसी तक शिकायत करने लगे हैं।इतना ही नहीं, सुनने में यहां तक आया है कि पुलकित और श्वेता अब बहुत ही शीघ्र तलाक की अर्जी भी दायर कर सकते हैं।

फिलहाल, अभी तक स्वयं पुलकित या श्वेता ने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा है।पुलकित ने सुपरस्टार अभिनेता सलमान की राखी बहन श्वेता की शादी 3 नवंबर 2014 को गोवा में की थी। स्वयं सलमान ने श्वेता का कन्यादान भी किया था। इस दौरान सलमान के भाई अभिनेता अरबाज और बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी शिरकत थे।

सलमान श्वेता को अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हैं, तभी तो वे न केवल उनकी शादी में शरीक हुए, बल्कि उन्होंने उनका कन्यादान भी किया। पुलकित भी दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें सबसे पहले टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय