बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने अपने और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बीच हुए झगड़े की ख़बर का खंडन किया। सलामन ने कहा कि मेरे और आमिर के बीच झगड़ा हुआ हीं नहीं है। झगड़े जैसी कोई बात हीं नहीं है। सलमान ने आमिर की फिल्म दंगल की प्रशंसा की और कहा कि आमिर की फिल्म दंगल की कहानी अच्छी है।
दरअसल कुछ महीने पहले ये ख़बर आई थी कि दोनों स्टार के बीच फिल्म को लेकर एक पार्टी में झगड़ा हुआ था। इस ख़बर पर सलमान ने चुप्पी तोड़ दी है और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।आप जानते हैं कि ख़बरों को किस तरह से लिखा जाता है।
सलमान ने कहा कि मेरी फिल्म सुल्तान और आमिर की फिल्म दंगल दोनों की कहानी अलग है।उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं आमिर क्या बना रहे हैं।
फिल्म दंगल की कहानी एक पहलवान और उसकी दो बच्चियों की कहानी है वहीं सुल्तान एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपने जीवन को फिर से पाने की कोशिश करता है।