बॉलीवुड में संजू बाबा नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 2017 में रिलीज होगी। ये फिल्म फिल्मकार राजकुमार हिरानी बना रहे हैं जो 2017 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं होगा, जब हिरानी की कोई फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। उनकी पहली फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस‘ 19 दिसंबर 2003 ‘3 इडियटस‘ 25 दिसंबर 2009 और पिछले साल आई ‘पीके6 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
संजय दत्त पर आधारित इस बायोपिक में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी का 17 साल की उम्र से लेकर अभी तक का सफर दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि संजय दत्त इस वक्त 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे हैं।