फिल्म ‘सरबजीत‘ का पहला पोस्टर जारी

December 15, 2015 | 02:20 PM | 3 Views
sarbjit-first-poster-the-first-look-niharonline

रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘सरबजीत‘ का पहला पोस्टर जारी हो गया है।इस फिल्म को फिल्म निर्देशक उमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं जिसका हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज किया गया है।

इस फिल्म में सरबजीत के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे और दूसरी और उनकी बहन दलबीर कौर के किरदार में ऐश्वर्या राय नजर आएंगी।सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार एक मजबूत महिला के रूप में दिखाया जाएगा। जो अपने भाई की मौत के इंसाफ के लिए लड़ती नजर आएंगी।

खबरों की मानें तो फिल्म में पहले सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया था पर सोनाक्षी की डेट प्रोब्लम के चलते ऐश्वर्या को फाइनल किया गया। गौरतलब है कि इस फिल्म अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते है पर अभी तक इस खबर की पुष्ठि नहीं हो पाई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय